बांके बिहारी मंदिर खजाना विवाद: संघर्ष न्यास ने PM को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के खज़ाने को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इसी क्रम में श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर मंदिर के खज़ाने से कथित रूप से गायब हुए करोड़ों रुपये के सोने-चांदी और आभूषणों के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है।

खज़ाने में अनियमितता का आरोप

न्यास का कहना है कि वर्षों से बंद पड़े खज़ाने को खोले जाने के बाद उसमें से करोड़ों रुपये मूल्य की दान की गई कीमती वस्तुएं (सोने-चाँदी एवं आभूषण) गायब पाई गई हैं। न्यास ने इसके पीछे भारी स्तर पर अनियमितता और लूट का गंभीर आरोप लगाया है।

न्यास की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि खज़ाना खोले जाने पर केवल कुछ ही वस्तुएं मिलीं, जबकि श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों से विशाल मात्रा में दान दिया गया था। खज़ाने के संरक्षण में लापरवाही और साजिश के चलते करोड़ों सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंची है। न्यास ने बताया कि इस गंभीर मामले की जांच के लिए पहले भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।

CBI जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी

न्यास के अध्यक्ष दिव्येश फलाहारी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि यह मामला करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सज़ा दी जाए।

पत्र में कहा गया है कि मंदिर की संपत्ति किसी व्यक्ति की निजी चीज़ नहीं, बल्कि जनता की भक्ति और विश्वास का प्रतीक है, इसलिए इसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। संघर्ष न्यास ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जल्द सीबीआई जांच नहीं कराई गई, तो संत समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा।

न्यास ने आशा व्यक्त की है कि केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और शीघ्र सीबीआई जांच का आदेश देगी, ताकि वर्षों से उठ रहे सवालों के जवाब मिल सकें और भगवान बांके बिहारी की संपत्ति को सही संरक्षण मिल सके।

Also Read: श्रावस्ती के 37वें DM अश्विनी कुमार पाण्डेय ने संभाला कार्यभार, बोले- सुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.