बाराबंकी : दहेज की मांग नहीं हुई पूरी तो Whatsapp पर दिया तलाक, मुकदमा दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk : बाराबंकी जनपद के थाना कोतवाली राम सनेहीघाट में एक मामला प्रकाश में आया है। जहाँ महिला ने अपने पति पर दहेज़ मांगने और मांग ना पूरी होने पर व्हाटसएप्प पर तलाक देने पर मुकदमा दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाईं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता मोहिनी टोला कस्बा अमेठी जनपद लखनऊ की निवासिनी है जिसका निकाह 7 वर्ष पूर्व थाना रामसनेहीघाट के सादुल्लापुर मजरे थोरथिया निवासी रियाज़ अहमद पुत्र सिराज अहमद के साथ हुआ था। पीड़िता के अनुसार उसके मायके द्वारा यथाशक्ति दान उपहार भी दिया गया था,परन्तु पीड़िता के ससुरालीजन उससे संतुष्ट नहीं थे और आए दिन दहेज़ की मांग कर प्रताड़ित करते थे।

विरोध करने पर पीड़िता को काफी मरते पीटते गाली गलौज करते। पीड़िता का पति विदेश में नौकरी करता है अतः वह फोन पर दहेज़ को लेकर काफी परेशान करता और यह कहकर घर से जाने को कहा की 5 लाख रूपए प्लाट खरीदने के लिए और एक चार पहिया कार दिलवाओ तभी तुम्हारा गुजर बसर यहाँ हो पाएगा।

विगत 8 मई 2023 को पीड़िता के मोबाइल पर उसके पति ने व्हाटसएप्प से खुला तलाक भेज दिया। उक्त मामले में पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Also Read :- जौनपुर में हुई अतीक हत्याकांड जैसी वारदात, गोलियों की तड़तड़ाहट से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.