बाराबंकी: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, जिले में अलर्ट घोषित, CM योगी ने लिया संज्ञान
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर कड़ी नाराजगी जताई है। सीएम के आदेश के बाद सीओ सिटी हर्षित चौहान, कोतवाल आरके राणा और चौकी इंचार्ज को तुरंत हटा दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस मामले की दोहरी जांच के आदेश दिए हैं। यूनिवर्सिटी की मान्यता की जांच अयोध्या मंडलायुक्त को सौंपी गई है, जबकि छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की जांच आईजी प्रवीण कुमार करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
छात्रों का आरोप है कि रामस्वरूप यूनिवर्सिटी बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मान्यता के लॉ डिपार्टमेंट चला रही है। वे कई दिनों से इसका विरोध कर रहे थे। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी मामूली फीस बकाया पर भी मनमाना जुर्माना वसूलती है।

घटनाक्रम एक नजर में:
- 29 अगस्त: छात्रों ने यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता पढ़ाई को लेकर हंगामा किया और आंदोलन की चेतावनी दी।
- 1 सितंबर, सुबह: छात्राओं ने फीस वापसी और मान्यता की मांग को लेकर फिर प्रदर्शन शुरू किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो छात्रों को निलंबित कर दिया।
- 1 सितंबर, दोपहर: निलंबन से गुस्साए छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता विरोध में यूनिवर्सिटी पहुंचे। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निजी लोगों से उन पर हमला करवाया।
- 1 सितंबर, दोपहर 3 बजे: सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी। आक्रोश बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
- 1 सितंबर, शाम: पुलिस कुछ छात्रों को चौकी ले गई। गुस्साए छात्रों ने चौकी पहुंचकर तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
- 1 सितंबर, देर शाम: लाठीचार्ज में ABVP के प्रांत संगठन मंत्री पुष्पेंद्र समेत 20 से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए। इन्हें पहले मेयो मेडिकल कॉलेज और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पुलिस की बर्बरता का वीडियो एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि यह लाठीचार्ज सरकार की नाकामी और हताशा का प्रतीक है।
Also Read: UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश आउटसोर्स…

