Barabanki News: सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोपों के बाद कार्रवाई, यूनिवर्सिटी कैंपस बना छावनी
Barabanki News: शनिवार को बाराबंकी जिले की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी प्रशासनिक कार्रवाई का केंद्र बनी, जब सरकारी टीम ने परिसर में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। दोपहर करीब 3:30 बजे गेट पर खड़े बुलडोजर कैंपस के अंदर पहुंचे और सबसे पहले नवनिर्मित “एनिमल हाउस” को ढहा दिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई
नवाबगंज एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम और नगर कोतवाली पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर मौजूद रहे। पैमाइश और दस्तावेजों की जांच के बाद कार्रवाई की पुष्टि की गई और एनिमल हाउस को खाली कराकर ध्वस्त कर दिया गया। पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
यूनिवर्सिटी पर 2013 से ही तालाब और सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप लगते रहे हैं। ग्राम प्रधान की शिकायत पर राजस्व विभाग ने जांच की थी, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद तहसीलदार कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया था।
विरोध-प्रदर्शन और लाठीचार्ज के बाद बढ़ा दबाव
पिछले सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था, जिसके दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर अतिक्रमण का मुद्दा और तेज किया और सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि एनिमल हाउस को ढहाना केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी के अन्य अतिक्रमित हिस्सों पर भी बुलडोजर चल सकता है। यह कार्रवाई साफ संकेत है कि अब प्रशासन सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर नरमी नहीं बरतेगा।
Also Read: रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता का खुलासा, आधुनिक स्लैंग जानते हैं पुतिन

