Barabanki News: बिजली विभाग के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, बोले- प्रशासन की होगी हादसे की जिम्मेदारी
Barabanki News: भारतीय किसान यूनियन (अवध) ने आज बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध निंदूरा से उमरा तक 33 हजार केवीए की ओपन लाइन खींचे जाने को लेकर है। किसानों का आरोप है कि यह लाइन एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए बिछाई जा रही है और इससे भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।
क्या है पूरा मामला?
भारतीय किसान यूनियन (अवध) के प्रदेश अध्यक्ष मो. हलीम ने बताया कि निंदूरा से कुर्सी होते हुए उमरा स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र (यूपीएसआईडीसी) में लाहौरी जीरा अर्थियान फूड प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के लिए यह ओपन लाइन खींची जा रही है। किसानों का कहना है कि खुले खंभों पर यह हाई वोल्टेज लाइन खींचना खतरनाक है और इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बैठक में किसानों और स्थानीय नागरिकों ने इस फैसले पर गहरा आक्रोश जताया। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर इस लाइन को बिछाने का काम नहीं रोका गया और कोई हादसा हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बाराबंकी प्रशासन, विद्युत विभाग और फतेहपुर के अधिकारियों की होगी।
लखनऊ में होगा प्रदर्शन
मो. हलीम ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले से ही लखनऊ में शक्ति भवन स्थित प्रबंधक निदेशक (एमडी) के कार्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी है। आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और कई अन्य पदाधिकारियों के साथ पीड़ित किसान और व्यापारी भी मौजूद रहे। किसानों का कहना है कि वे इस खतरनाक प्रोजेक्ट के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
Also Read: Lucknow News: हॉस्टल में घुसे हथियारबंद दबंग, मोबाइल-नकदी लूटकर फरार

