Barabanki News: 14 बंदरों की मौत से हड़कंप, जहर देने की आशंका, अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक ही जगह पर 14 बंदरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शुरुआती जाँच में डॉक्टरों ने जहर देने से मौत की आशंका जताई है। इस मामले में वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।
हरख रेंज के वन दरोगा सचिन कुमार पटेल ने बताया कि शुक्रवार शाम को अमसेरूआ गाँव के लोगों ने उन्हें दो बंदरों की मौत की जानकारी दी। जब वे मौके पर पहुँचे, तो उन्हें पानी की टंकी के पास दो बंदरों के शव मिले। आसपास तलाशी लेने पर धान के एक खेत में सात और बंदर मरे हुए मिले।
अगले दिन, ग्रामीणों को पाँच और बंदरों के शव मिले। एक बंदर तड़प रहा था, जिसे तुरंत इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन बाकी शवों को कब्जे में ले लिया गया। मृत बंदरों में आठ नर और छह मादा थीं।
पोस्टमार्टम में मिला गेहूं और चने का अवशेष
पशु चिकित्सालय में तीन डॉक्टरों के पैनल ने सभी 14 बंदरों का पोस्टमार्टम किया। उनके जबड़ों में गेहूं और चने के अवशेष पाए गए, जिससे डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया जहर से मौत की आशंका जताई है। विसरा को जांच के लिए लैब भेजा गया है।
रेंजर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। पुलिस अब गाँव के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों तक पहुँचा जा सके।
Also Read: Varanasi News: टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा, सारंगनाथ मंदिर में हुई आरती

