बरेली: ज़िलाधिकारी ने की गन्ना मूल्य भुगतान और चीनी मिलों के संचालन की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली के ज़िलाधिकारी (DM) अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज (29 अक्टूबर) कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की चीनी मिलों के संचालन और गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में चीनी मिलों के अधिशासी (प्रतिनिधि), सहायक चीनी आयुक्त और ज़िला गन्ना अधिकारी उपस्थित रहे।

पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए रिपेयर और मेंटेनेंस कार्यों की प्रगति तथा मिल शुरू होने की संभावित तिथियाँ बताईं:

चीनी मिल का नाम मरम्मत कार्य की प्रगति पेराई सत्र शुरू होने की तिथि
फरीदपुर 100% पूर्ण 03.11.2025
मीरगंज 100% पूर्ण 05.11.2025
बहेड़ी 95% पूर्ण 10.11.2025
सेमीखेड़ा 90% पूर्ण 10.11.2025
त्रिवटीनाथ शुगर्स एण्ड केमिकल्स प्रा. लि., बहादुरगंज (नई मिल) 99.50% पूर्ण 15.11.2025

 

ज़िलाधिकारी को यह भी बताया गया कि त्रिवटीनाथ शुगर्स एण्ड केमिकल्स प्रा. लि., बहादुरगंज इस जनपद में पहली बार पेराई आरंभ कर रही है।

गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा और DM का कड़ा रुख

गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा के दौरान, दो चीनी मिलों पर किसानों का भारी बकाया सामने आया:

  1. चीनी मिल नवाबगंज: वर्ष 2023-24 का ₹18 करोड़ और वर्ष 2024-25 का ₹39.45 करोड़ बकाया है।
  2. चीनी मिल बहेड़ी: ₹146.58 करोड़ बकाया है।

बकाया भुगतान की स्थिति पर ज़िलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों चीनी मिलों को गन्ना किसानों का बकाया तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए।

Also Read: जौनपुर: प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मां-बेटी सहित चार गिरफ़्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.