Basti Fraud : मरने के बाद भी दो हजार लोग कई साल तक लेते रहे Pension, हुआ बड़ा खुलासा
Sandesh Wahak Digital Desk : जिले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नियमों को दरकिनार कर ऐसे लोगों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से पेंशन दी जाती रही जो सालों पहले मर चुके हैं। जांच में सामने आया है कि ऐसे लोगों की संख्या दो हजार से ज्यादा है, जिन्हें सरकार की वृद्धा पेंशन का लाभ कई सालों से दिया जा रहा है। जांच में खुलासा होने के बाद फिलहाल आनन-फानन में मृतकों के नाम हटा दिए गए हैं और उनके परिवार को नोटिस जारी की गई है।
बस्ती में रूटीन जांच के बाद एक खुलासा हुआ है, कि जिले के 2304 ऐसे कल्याण पेंशनर हैं जो मर चुके हैं। इनमें से 2199 वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे थे और 105 दिव्यांग पेंशनर थे। अब इन सभी लोगों के बैंकों ने इनकी पेंशन को रोक ली है और खाते में पड़ी पेंशन की शेष धनराशि बैंक लौटा रहे हैं। पेंशन की मद में सरकार को लाखों रुपये की चपत लगी है। वहीँ सूत्रों की मानें तो इसके पीछे समाज कल्याण अधिकारियों की मिलीभगत भी बड़ी वजह है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल 2024 से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिले में कुल 109073 वृद्धावस्था के पेंशनर थे। इसके अलावा 13740 दिव्यांग पेंशनर्स हैं। जून माह तक पूरी हुई सत्यापन प्रक्रिया के दौरान मिला कि 2199 वृद्धावस्था पेंशनर्स मृत पाए गए, जबकि दिव्यांग पेंशनर्स के सत्यापन में 105 लाभार्थी मृत मिले। उन्होंने कहा कि मृतकों की सूचना उनसे संबंधित बैंकों को भेज दी गई है, सभी मृतकों की पेंशन होल्ड करा दी गई है।
ये भी पढ़ें – Waqf Bill: विधेयक को लेकर हंगामा, अफजाल अंसारी का BJP पर हमला-उनकी नीयत बड़े मठ…