BCCI नहीं दे रहा भुगतान! कर्मचारियों की लाखों की राशि अटकी, नीति बदली लेकिन पैसे अब भी बकाया

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का समापन 3 जून को हुआ था, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।

BCCI
देवजीत सैकिया, सेक्रेटरी, बीसीसीआई

लेकिन अब इस बड़े टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बावजूद बीसीसीआई (BCCI) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने टूर्नामेंट में काम करने वाले कई कर्मचारियों को अब तक उनका पूरा भुगतान नहीं किया है। इनमें वित्त, मीडिया और संचालन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।

जनवरी से लंबित हैं भुगतान

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ भुगतान जनवरी 2025 से लंबित हैं। कर्मचारियों को अब तक WPL और IPL 2025 सीज़न के लिए उनके भत्ते नहीं मिले हैं।

बीसीसीआई ने अपनी हालिया वार्षिक बैठक में भुगतान प्रणाली में बदलाव करते हुए नई नीति लागू की थी, जिसके अनुसार अब सभी विभागों के लिए प्रतिदिन भत्ता ₹10,000 निर्धारित किया गया है।

पहले यह राशि छोटी यात्राओं के लिए ₹15,000 थी, जो सभी प्रमुख टूर्नामेंट्स—IPL, WPL और ICC आयोजनों—में लागू होती थी। नई नीति के अनुसार अब पुराने भुगतान भी नई दरों के मुताबिक दिए जाएंगे।

कम मिला दैनिक भुगतान

पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई ने कर्मचारियों को टीडीएस काटने के बाद एक दिन के लिए केवल ₹6,500 का भुगतान किया। 70 दिनों तक चले IPL 2025 टूर्नामेंट के दौरान यदि यह राशि नहीं दी गई है, तो अनुमानतः एक कर्मचारी के करीब ₹7 लाख तक की राशि बोर्ड पर बकाया हो सकती है।

विदेशी दौरों पर अलग भुगतान संरचना

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से नई विदेशी यात्रा नीति भी लागू की गई है। इसके तहत कर्मचारियों को विदेशी दौरे पर प्रतिदिन $300 (लगभग ₹25,875) दिए जाएंगे।

वहीं, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों—अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह-सचिव—को विदेश यात्रा पर $1,000 (लगभग ₹86,250) प्रतिदिन भत्ता मिलता है।

घरेलू बैठकों के लिए बड़े अधिकारियों को प्रतिदिन ₹30,000, जबकि विदेशी बैठकों के लिए ₹40,000 का भत्ता निर्धारित किया गया है।

क्या कहता है बोर्ड?

BCCI की ओर से इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पेमेंट सिस्टम में बदलाव के चलते भुगतान प्रक्रिया में देरी हुई है। कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही उनकी बकाया राशि का निपटारा किया जाएगा।

Also Read: IND vs ENG: गंभीर की जगह लक्ष्मण नहीं, तो फिर कौन? टीम इंडिया के कोच को लेकर बड़ा खुलासा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.