PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ‘हाउस अरेस्ट’, लखनऊ पुलिस का एक्शन
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को लखनऊ स्थित उनके आवास पर पुलिस ने एहतियातन ‘हाउस अरेस्ट’ कर लिया है। पुलिस ने यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया है, क्योंकि अजय राय ने पहले ही पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने की घोषणा की थी।
पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।
कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा —
“मोदी, वोट चोरी बंद करो!” ✊🇮🇳📍लखनऊ pic.twitter.com/Hy0q4MAkOI
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) September 10, 2025
विरोध प्रदर्शन की आशंका और पुलिस की कार्रवाई
लखनऊ के आलमबाग स्थित अजय राय के घर के बाहर पीजीआई पुलिस की टीम बुधवार सुबह से ही तैनात है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए उठाया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा है कि सरकार विरोध की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है।
वाराणसी में पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचेंगे। उनके साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी होंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अहम चर्चा करेंगे। इसके अलावा, वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि अजय राय लंबे समय से वाराणसी में सक्रिय हैं और वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। फिलहाल, अजय राय अपने आवास पर ही हैं और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर भी नज़र रखी जा रही है।
Also Read: पटना में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, होटल में घुसकर मारी गईं गोलियां

