Betting App Case: क्रिकेटर सुरेश रैना से ED ने की पूछताछ, 1xBet से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने जारी किया था समन, कई सेलिब्रिटीज से पहले हो चुकी है पूछताछ

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज (13 अगस्त) दिल्ली में पूछताछ की है।

ईडी ने उन्हें ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े एक मामले में 13 अगस्त को पेश होने का समन भेजा था।

रैना का नाम उस वक्त सामने आया जब उन्हें दिसंबर 2024 में 1xBet का ‘रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेस्डर’ नियुक्त किया गया था। कंपनी ने दावा किया था कि रैना उनकी ब्रांड से जुड़ने वाले पहले एंबेस्डर हैं, और उनका उद्देश्य “जिम्मेदारी से सट्टा खेलने” को बढ़ावा देना है।

Suresh Raina

ईडी की जांच हाल के महीनों में FairPlay, Parimatch, Lotus365 जैसे प्रतिबंधित बेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर केंद्रित रही है। जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि कैसे इन प्लेटफॉर्म्स ने फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के माध्यम से प्रचार कर अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया।

इससे पहले ईडी हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला जैसे कई चर्चित चेहरों से भी पूछताछ कर चुकी है।

ईडी का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स अवैध तरीके से देश में ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं और इनके प्रचार से जुड़े व्यक्तियों की भूमिका की भी गहराई से जांच की जा रही है।

फिलहाल, रैना से पूछताछ जारी है, और जांच एजेंसी इस मामले में और नामों की भी पड़ताल कर सकती है।

Also Read: Asia Cup 2025: टीम इंडिया में होने जा रही एंट्री! वैभव सूर्यवंशी को मिला BCCI का स्पेशल ट्रेनिंग कॉल-अप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.