भदोही: 5 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 7 ठग गिरफ्तार, चीन और हांगकांग से जुड़े थे गिरोह के तार

Bhadohi News: साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अंतरजनपदीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग लीडर सहित सात बदमाशों को गोपीगंज ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने देशभर के सैकड़ों लोगों को निशाना बनाकर 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की थी।

गिरोह का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के तार चीन (चाइना) और हांगकांग के साइबर ठगों से जुड़े हुए थे। पुलिस को इनके पास से चीन और हांगकांग से संबंधित चैट लॉग्स, टेलीग्राम आईडी और मैलेशियस एपीके (Malicious APK) की प्रतियाँ मिली हैं। इनके व्हाट्सऐप ग्रुप और टेलीग्राम चैट में अंतरराष्ट्रीय आईएसडी (ISD) नंबर भी पाए गए हैं।

धोखाधड़ी का तरीका और आंकड़े

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह धोखाधड़ी से संचालित बैंक खातों और क्रिप्टो वॉलेट का उपयोग कर रहा था। इस गिरोह के 700 से अधिक बैंक खातों का पता चला है, जिनमें ठगी की रकम जमा की जाती थी। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर इनके खिलाफ 100 से अधिक शिकायतें दर्ज थीं, जो तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और बिहार सहित कई राज्यों से जुड़ी थीं।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार किए गए सात ठगों में गैंग लीडर अंकुश सोनी (निवासी मंसूराबाद, नवाबगंज, प्रयागराज) और छह अन्य शामिल हैं:

  • कमलेश बिंद (पूरे नगरी, ऊंज, भदोही)
  • शनि सिंह (नवलपुर, जखांव, गोपीगंज)
  • अवधेश कुमार चौधरी उर्फ दीपू उर्फ दीपक (हाजीपट्टी, नारायणपुर, अदलहाट, मीरजापुर)
  • राहुल पासी (भिदिउरा, ज्ञानपुर, भदोही)
  • शहजाद (पूरेगुलाब, गोपीगंज)
  • शोएब अंसारी उर्फ राजा (बड़ागांव, वाराणसी)

पुलिस ने इनके पास से दस मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनके मल्टीपल एनसीआरपी और जेएमआईएस (JMIS) कंप्लेंट लिंक की जाँच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Also Read: उमाशंकर मर्डर केस: अखंडनगर में पुलिस का ऑपरेशन सफल, दो आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.