भरथापुर नाव हादसा: सातवें दिन दो शव बरामद, एक 11 साल के बच्चे का भी शव मिला
Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच के बिछिया थाना क्षेत्र के सुजौली इलाके में कतर्नियाघाट के भरथापुर गांव में छह दिन पूर्व हुए दर्दनाक नाव हादसे में आठ लोग लापता हुए थे। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद रविवार के दिन दो शव घाघरा नदी के डाउन स्टीम में बरामद किये गए थे। इसके बाद सोमवार को कोई शव नहीं मिल पाया था।
वहीं, मंगलवार को घटना के सातवें दिन शाम 4 बजे भरथापुर नाव हादसे में लापता एक और शव बरामद किया गया। मंगलवार को दोपहर एक बजे थाना सुजौली क्षेत्र के जंगल गुलरिया के धर्मपुर रेतिया गांव के सामने घाघरा नदी में 11 वर्षीय शिवम का भी शव मिला। उसके बाद शाम 4:30 बजे लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के बोकरिहा गांव के पास घाघरा नदी के पास एक बच्ची कोमल का भी शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर थाना सुजौली पुलिस टीम को सूचित किया। वहीं, थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि बच्ची मटेरा थाना क्षेत्र के दाड़े पुरवा गांव की रहने वाली थी, वह भरथापुर अपने अपनी नानी सोनापति के यहां जा रही थी।
Also Read: बलिया: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कुछ माह पहले हुई थी शादी

