बिहार चुनाव: बलिया के पूर्व भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया, ड्राइवर संग बेतिया में बीयर के साथ गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार में नेताओं पर चुनाव आयोग का चाबुक चलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बलिया से बेतिया (बिहार) जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया को उनके ड्राइवर के साथ तीन केन बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तारी का विवरण

  • अभियुक्त: धनंजय कन्नौजिया (बेल्थरारोड से 2017-2022 तक भाजपा विधायक), निवासी जमुआंव, नगरा ब्लॉक, बलिया।
  • ड्राइवर: दिलीप सिंह, निवासी राजपुर, थाना उभांव (बलिया)।
  • गिरफ्तारी स्थल: बिहार के बेतिया जिले में नौतन थाना क्षेत्र का बरियारपुर बॉर्डर।

शुक्रवार की शाम मजिस्ट्रेट और एसएसबी (SSB) की टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व विधायक की कार की डिग्गी/ब्रीफकेस से तीन केन बीयर बरामद हुई।

नौतन पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया और ड्राइवर दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया बिहार के बेतिया जिले में चुनाव प्रचार करने जा रहे थे। बरियारपुर बॉर्डर पर अवैध पदार्थों और चुनावी गड़बड़ी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट और एसएसबी जांच कर रही थी, तभी यह कार्रवाई हुई।

गिरफ्तारी के बाद बेतिया में खलबली मची रही, लेकिन पुलिस और अधिकारियों ने कोई रियायत नहीं बरती। शनिवार को दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में चालान कर दिया गया। 2017 से 2022 तक विधायक रहे धनंजय कन्नौजिया की छवि आमतौर पर अच्छे नेताओं में गिनी जाती थी, लेकिन बीयर के साथ बिहार में उनकी गिरफ्तारी ने क्षेत्र में चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

Also Read: लखनऊ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का भव्य आगाज़, लक्ष्य माहेश्वरी की प्रस्तुति और 10 फिल्मों ने बांधा समां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.