लखनऊ के हॉस्टल में मिला बीटेक छात्र का शव, दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के जानकीपुरम स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार दोपहर एक बीटेक छात्र का शव उसके कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। छात्र ने जब काफी देर तक कमरा नहीं खोला, तो उसके दोस्तों ने हॉस्टल वॉर्डन को इसकी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।

मृतक की पहचान आकाश दत्त सिंह (22) के रूप में हुई है, जो मऊ जिले के छिछोरे करोड़ी का निवासी था और बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष का छात्र था। वॉर्डन राजीव ने बताया कि आकाश दो दिन पहले ही दीपावली की छुट्टी बिताकर घर से हॉस्टल लौटा था।

दोस्त और परिवार चिंतित: शुक्रवार सुबह से आकाश किसी का फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद परिवार वालों ने उसके दोस्तों को कॉल किया।

कमरा अंदर से बंद: दोपहर में जब साथी छात्र हॉस्टल लौटे और उन्होंने आकाश को फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।

शव बरामद: सूचना मिलने पर टीचर्स ने मजदूर को बुलाकर दरवाजा तोड़ा, तो आकाश का शव जमीन पर पड़ा मिला।

Lucknow B.Tech student

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

घटना की सूचना मिलते ही जानकीपुरम थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, शव पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। वॉर्डन ने बताया कि आकाश पढ़ाई में बहुत तेज और मिलनसार था। वह थर्ड ईयर में ब्रांच टॉपर भी था। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी है, और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Also Read: Kanpur News: रिश्वतखोर अनुवादक गिरफ्तार, दरोगा से ही माँगी 5000 रुपये की घूस, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.