बाराबंकी में बीज दुकानदार की हत्या पर बवाल, शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी ज़िले में बीज दुकानदार की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई हो।
दरअसल शनिवार देर शाम मामूली विवाद के चलते कुछ हमलावरों ने एक दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ देसी बमों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एक घंटे से ज्यादा समय तक रहा प्रदर्शन
मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने शव के साथ मौके पर धरना दिया। प्रदर्शनकारी लगभग एक घंटे तक शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ और मौके पर भारी तनाव का माहौल रहा। प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मदपुर खाला थाना पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो हत्या को रोका जा सकता था। गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी भी की।
मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात
स्थिति को संभालने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स और भारी संख्या में सुरक्षाबल मौके पर तैनात किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, परिजन तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात पर अड़े हुए हैं, जब तक कार्रवाई नहीं होती।
Also Read: Gonda News: आईजीआरएस रिपोर्टिंग में फर्जीवाड़ा, आवेदकों का काम बिगाड़ा!