त्रिदेव फेम सोनम ने साझा की बचपन की यादें, शेयर किया आईडी कार्ड

मुंबई: फिल्म त्रिदेव और विश्वात्मा में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सोनम इन दिनों अपने बचपन की यादों में डूबी हुई हैं। रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्कूल के दिनों का एक आईडी कार्ड साझा किया, जो उनके बचपन की झलक पेश करता है।

इस पुराने, हल्के भूरे रंग की तस्वीर में उनका बचपन का फोटो और पता साफ नजर आता है। इस तस्वीर के साथ सोनम ने एक लंबा और भावनात्मक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने बचपन की झलकियों को साझा किया।

उन्होंने लिखा, स्कूल का आईडी कार्ड, उम्र 7 साल… मुंबई में आखिरकार मानसून आ गया है। हालांकि मेरा बचपन कुछ खास नहीं रहा… मैंने 13 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था ताकि अपने परिवार की मदद कर सकूं… तकनीकी रूप से मैं आठवीं कक्षा तक ही पढ़ पाई। फिर भी, बारिश के मौसम में स्कूल की यादें मुझे हमेशा घेर लेती हैं। मुझे अपने नए गमबूट्स और रेनकोट पहनकर स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता था। घर से स्कूल तक की पैदल यात्रा में जानबूझकर कीचड़ में चलना, पानी के छींटों का मजा लेना- ये सब मुझे बहुत पसंद था।

सोनम ने आगे लिखा, मैं आज भी कभी-कभी ऐसा करती हूं। गीली मिट्टी की खुशबू, पत्तों और फूलों पर गिरती बारिश की बूंदें, मेरे चेहरे पर टपकती बारिश – ये सब मुझे खुशी और उम्मीद से भर देते हैं। मुझे याद है मैं कागज की नाव बनाकर पानी की धाराओं में बहाया करती थी। मुझे आज भी बारिश की हरियाली बहुत अच्छी लगती है। मेरे लिए मानसून हमेशा आशा और सुख लेकर आता है। मुझे बारिश में चलना बहुत अच्छा लगता है। यह मेरी कुछ बचपन की यादें हैं, और कुछ और भी बनने वाली हैं।

हाल ही में सोनम ने अपने बेटे गौरव राय का 32वां जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया। गुरुवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने और बेटे की कई तस्वीरें साझा कीं। इस फोटो सीरीज में एक चॉकलेट केक की तस्वीर भी शामिल थी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि मां बनने के बाद उन्होंने कितनी ताकत पाई है। सोनम की शादी निर्माता-निर्देशक राजीव राय से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी फिल्में की थीं। उनके बेटे को बचपन में ही ऑटिज़्म का निदान हुआ था। 1997 में जब माफिया डॉन अबू सलेम के कथित गुर्गों द्वारा राजीव पर हमला किया गया, तो परिवार ने भारत छोड़ दिया और पहले लॉस एंजेलिस, फिर यूरोप में बस गए।

Also Read: कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट ने पहली बार की शिरकत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.