अरब मीडिया शिखर सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे सैफ अली खान, पियर्स मॉर्गन भी होंगे मौजूद

दुबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही दुबई में आयोजित होने जा रहे अरब मीडिया शिखर सम्मेलन (AMS) 2025 का हिस्सा बनेंगे। यह प्रतिष्ठित आयोजन 26 से 28 मई तक दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर से मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।
तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में सैफ अली खान आखिरी दिन एक संवाद सत्र (interactive session) में भाग लेंगे, जहां वे अपने अनुभव साझा करेंगे और मीडिया व मनोरंजन उद्योग के बदलते स्वरूप पर बातचीत करेंगे। सम्मेलन का एजेंडा दुबई प्रेस क्लब द्वारा जारी किया गया। आयोजकों के अनुसार, इस बार शिखर सम्मेलन में 6,000 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति होगी। इनमें वरिष्ठ मंत्री, मीडिया संस्थानों के प्रधान संपादक, कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, शिक्षाविद, तकनीकी विशेषज्ञ और अरब देशों से जुड़े मीडिया प्रोफेशनल्स शामिल होंगे।
सम्मेलन में ब्रिटिश मीडिया जगत की चर्चित शख्सियत पियर्स मॉर्गन भी शिरकत करेंगे, जो ‘इंफ्लुएंशल पर्सनैलिटी सेशन’ का अहम हिस्सा होंगे। अरब मीडिया शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक मीडिया में हो रहे बदलावों, डिजिटल युग की नई चुनौतियों, और कंटेंट निर्माण के भविष्य पर चर्चा करना है। इसमें भारत जैसे देशों से भी भागीदारी इस बात का संकेत है कि क्षेत्रीय सीमाओं से परे जाकर अब भारतीय मनोरंजन जगत भी वैश्विक विमर्श में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Also Read: त्रिदेव फेम सोनम ने साझा की बचपन की यादें, शेयर किया आईडी कार्ड