संभल हिंसा में सांसद बर्क और जामा मस्जिद सदर जफर अली समेत 23 लोगों पर चार्जशीट दाखिल

Sandesh Wahak Digital Desk: पिछले साल 24 नवंबर, 2024 को संभल की शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर जांच कर रही एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने जानकारी दी कि इस घटना को लेकर अब तक 12 एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिनमें 7 पुलिस द्वारा और 5 स्थानीय नागरिकों की शिकायतों पर दर्ज हुई थीं। पुलिस ने सभी मामलों की चार्जशीट बुधवार को चंदौसी कोर्ट में दाखिल कर दी।
साजिश और हिंसा की तैयारी के मिले सबूत
एसपी बिश्नोई ने बताया कि सांसद बर्क और जफर अली के बीच 22 नवंबर की रात को बातचीत हुई थी, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा की गई। इस बातचीत और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हिंसा की पूर्व नियोजित साजिश का अंदेशा जताया है। एसपी कृष्ण बिश्नोई के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए चार्जशीट में यह दर्शाया गया है कि हिंसा से नेताओं की बातचीत और भीड़ जुटाने का सीधा संबंध था।
कई गिरफ्तार, कुछ अब भी फरार
अब तक 92 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। चार्जशीट में नामजद 23 में से सभी जेल में हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही है। एक आरोपी सुहैल इकबाल को पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर उसे आरोप मुक्त कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, उसका नाम गलतफहमी या गलत जानकारी के कारण शामिल किया गया था।
क्या हुआ था 24 नवंबर को
24 नवंबर, 2024 को शाही जामा मस्जिद में दूसरे चरण का सर्वे चल रहा था। तभी भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। कई गाड़ियां फूंक दी गईं। पूरा इलाका दहशत और तनाव में आ गया था।
Also Read: BCCI को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका, कोच्चि टस्कर्स को चुकाने होंगे 538 करोड़ रुपये