Chitrakoot News: टला बड़ा ट्रेन हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बचा। बीती रात मुंबई से भागलपुर जा रही लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना रात 2:54 बजे मझगांवा और टिकरिया रेलवे स्टेशन के बीच हुई, जब ट्रेन की कपलिंग टूटने से पीछे के तीन डिब्बे मुख्य ट्रेन से अलग हो गए।
चार घंटे बाद ट्रैक पर लौटी ट्रेन
हालांकि यहां राहत की बात यह रही कि उस वक्त ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि लगभग 200 से 250 यात्री इन डिब्बों में सवार थे, लेकिन किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। वहीं सूचना मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद डिब्बों को दोबारा जोड़ा गया। जिसके बाद सुबह लगभग 7 बजे ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया।
तकनीकी खराबी की आशंक
वहीं हादसे की प्राथमिक जांच में कपलिंग टूटना ही मुख्य कारण माना जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी या रखरखाव में लापरवाही की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
झांसी मंडल के डीआरएम ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों और स्थानीय लोगों में नाराज़गी
वहीं इस हादसे के बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर ट्रेन के टूटे डिब्बों के वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। वहीं स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से ट्रैक और तकनीकी सिस्टम की नियमित जांच करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि चित्रकूट क्षेत्र में हाल के दिनों में कई रेल हादसे हो चुके हैं, ऐसे में सुरक्षा मानकों को लेकर रेलवे को और सतर्क होना चाहिए।
Also Read: लखनऊ: मंदिर विवाद में दबंगों की बर्बरता, लड़की को सरेआम बाल पकड़कर घसीटा, 4 गिरफ्तार

