CM योगी का तेजस्वी पर तीखा हमला, बोले- घुसपैठियों का वोट दिलाकर बिहार के अधिकार छीनना चाहती है RJD
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में उतरते हुए, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सवाल उठाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला किया। दानापुर में बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महागठबंधन चाहता है कि घुसपैठिए आगामी चुनावों में वोट दें, ताकि राज्य के मूल निवासियों के अधिकार छीने जा सकें।
योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, राजद, कांग्रेस और उनका गठबंधन अब ‘बुर्के’ पर राजनीति कर रहा है। क्या उन्हें (घुसपैठियों को) बिहार में वोट देने दिया जाना चाहिए? क्या उन्हें बिहार के लोगों के अधिकार छीनने दिए जाने चाहिए? उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस चुनावों में पारदर्शिता के खिलाफ़ हैं।
‘डबल इंजन’ की सरकार ने किया कायाकल्प
अपने संबोधन में, यूपी के मुख्यमंत्री ने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने राज्य का कायाकल्प कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, डबल इंजन वाली सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और अब बिहार में विकास को कोई नहीं रोक सकता।
बिहार के दानापुर विधान सभा क्षेत्र की जनता आस्था का सम्मान करने वाली NDA सरकार के साथ है।
यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं… https://t.co/hpXxsayD1S
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 16, 2025
जंगलराज और वंशवादी राजनीति पर प्रहार
योगी आदित्यनाथ ने 1990 से 2005 तक बिहार में रहे ‘जंगलराज’ को याद दिलाते हुए कहा, आपने देखा होगा कि वो कौन लोग थे जिन्होंने बिहार की आध्यात्मिक ज्ञान की धरती को वंशवादी राजनीति और अपराध की धरती में बदल दिया… हमारे युवाओं के लिए पहचान का संकट पैदा कर दिया। उन्होंने दावा किया कि पिछले 20 वर्षों में एनडीए सरकार ने बिहार को उस कलंक से मुक्त करने के लिए प्रभावी ढंग से काम किया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बिहार में विकास को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए वे एनडीए को ही चुनें।
यूपी-बिहार का रिश्ता अटूट बंधन
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश और बिहार के रिश्तों को साझी विरासत बताते हुए कहा, उत्तर प्रदेश और बिहार का रिश्ता एक आत्मा का बंधन, एक संस्कृति का बंधन और एक संकल्प का बंधन’ है। उन्होंने इसे भगवान राम और माता जानकी के बंधन जितना ही अटूट बताया।
Also Read: Prayagraj News: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

