ट्रंप के बयानों को लेकर केंद्र पर हमला हुई कांग्रेस और सपा, प्रियंका गांधी ने पूछा- सरकार चुप क्यों

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा और भारत-पाकिस्तान युद्ध संबंधी उनके विवादास्पद बयान पर भारतीय राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इन दोनों मुद्दों पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार को देश के सामने जवाब देना चाहिए।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, सबने देखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्या कहा है। उन्होंने टैरिफ के बारे में बात की, जंग के बारे में फिर से कहा कि उनके कहने पर भारत और पाकिस्तान ने जंग रोकी। दोनों बातों पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा।

हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप का क्या फायदा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा को प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लिए बहुत बड़ा झटका बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप का कोई फ़ायदा नहीं हुआ।

रमेश ने आगे कहा, राष्ट्रपति ट्रंप 30 बार कह चुके हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया था और इसलिए रुकवाया ताकि अच्छी ट्रेड डील हो सके। अब 25% टैरिफ की घोषणा हो गई है और जुर्माना भी लगेगा। ऐसे में सवाल है कि इस दोस्ती से हमें क्या मिला? सवाल ये भी कि अमेरिका कौन होता है- हमें ये बताने के लिए हम कहां से क्या खरीदेंगे?

उन्होंने केंद्र सरकार पर दबाव डालते हुए कहा, यह हमारे देश, हमारी अर्थव्यवस्था और प्रधानमंत्री के लिए बहुत बड़ा झटका है, लेकिन प्रधानमंत्री को डरना नहीं चाहिए, उन्हें डटकर देशहित ऊपर रखना चाहिए। ये अमेरिका का ब्लैकमेल है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भी रुक गया, ट्रेड समझौता भी नहीं हुआ और उसके ऊपर पेनल्टी भी लग गई। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि राज्यसभा चल रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री सदन में नहीं आए, क्योंकि उन्हें पता था कि सवाल ट्रंप पर किया जाएगा। उन्होंने चेताया, हम ये सोच रहे थे कि हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौतियां पाकिस्तान और चीन हैं, लेकिन अब अमेरिका भी हमारे लिए मुसीबत बन गया है।

ट्रंप का व्यवहार राजा जैसा: राम गोपाल यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राम गोपाल यादव ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान जब किसी पत्रकार ने (अमेरिका के राष्ट्रपति) ट्रंप से पीएम मोदी के बारे में पूछा तो ट्रंप ने कहा, ‘मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन मुझे पाकिस्तान से प्यार है।

Also Read: मालेगांव बम धमाका मामले में प्रज्ञा सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी, NIA सबूत पेश करने में रही नाकाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.