लखनऊ में बढ़े कोरोना के केस, पीजीआई डॉक्टर समेत तीन नए मरीज की पुष्टि

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दी है। बीते 24 घंटों में शहर में तीन नए कोविड-19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक वरिष्ठ डॉक्टर भी शामिल हैं। राहत की बात यह है कि तीनों संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं और उनके लक्षण मामूली हैं।

संक्रमितों में सबसे प्रमुख नाम संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGI) के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग के 57 वर्षीय वरिष्ठ डॉक्टर का है। वे हाल ही में 25 मई को गाजियाबाद गए थे। लौटने के बाद उन्हें बुखार और जुकाम की शिकायत हुई। जांच कराए जाने पर उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। डॉक्टर इस समय होम आइसोलेशन में हैं और चिकित्सकीय निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है।

पेपर मिल कॉलोनी के निवासी भी संक्रमित

दूसरे संक्रमित मरीज 42 वर्षीय पुरुष हैं, जो बादशाह नगर स्थित पेपर मिल कॉलोनी के निवासी हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी दिल्ली की यात्रा की हिस्ट्री रही है। वे 5 जून से लगातार बुखार से पीड़ित थे और उन्होंने एक निजी लैब में कोरोना की जांच करवाई, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।

दिल्ली से लौटी महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

तीसरी संक्रमित मरीज 27 वर्षीय युवती हैं, जो लखनऊ के विनीत खंड, गोमतीनगर की निवासी हैं। युवती 30 मई से 6 जून तक दिल्ली में थीं और 6 जून को तेजस एक्सप्रेस से लखनऊ लौटी थीं। यात्रा के दौरान उन्हें बुखार और जुकाम जैसे लक्षण महसूस हुए। जांच के बाद उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वे फिलहाल घर में आइसोलेशन में रहते हुए इलाज ले रही हैं।

हालांकि फिलहाल मामलों की संख्या कम है और सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने व हाथ धोने जैसी बुनियादी सावधानियां अपनाने की सलाह दे रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यात्रा से लौटने के बाद अगर बुखार या जुकाम जैसे लक्षण हों तो लापरवाही न करें और तुरंत जांच कराएं।

Also Read: Lucknow: तहसील परिसर में चलते-चलते गिरे 26 वर्षीय वकील, CCTV में कैद हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.