क्रिकेटर यश दयाल पर लगा बैन, इस बड़ी टी20 लीग से हुए बाहर
Sandesh Wahak Digital Desk: टीम इंडिया के लिए भविष्य की उम्मीद माने जा रहे युवा तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल पर संकट के बादल गहराते जा रहे हैं।
बलात्कार के आरोपों के चलते अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने उन्हें आगामी यूपीटी20 लीग 2025 से बैन कर दिया है।
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल हाल ही में IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते नजर आए थे और ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे।
लेकिन अब जयपुर में दर्ज हुई एक आपराधिक FIR के चलते उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा है।

क्यों लिया गया बैन का फैसला?
UPCA ने यह कार्रवाई उस वक्त की जब सामने आया कि यश दयाल के खिलाफ जयपुर के सांगानेर सदर थाने में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर लायंस ने यश दयाल को ₹7 लाख में यूपीटी20 लीग के लिए खरीदा था, लेकिन अब संघ ने उन्हें टूर्नामेंट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है।
UPCA के सूत्रों का कहना है कि “जांच लंबित होने और गंभीर आरोपों को देखते हुए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है।”
गाजियाबाद और जयपुर में दर्ज हो चुकी हैं FIR
यश दयाल पर लगे आरोप केवल एक राज्य तक सीमित नहीं हैं। इससे पहले गाजियाबाद में एक महिला ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।
-
यह शिकायत 21 जून को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की गई थी।
-
इसके बाद औपचारिक एफआईआर दर्ज हुई।
-
इस मामले में फिलहाल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।
हालांकि, जयपुर में दर्ज दूसरी FIR में राजस्थान हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 22 अगस्त को होनी है।
फिलहाल क्रिकेट से बाहर
यश दयाल IPL के बाद से किसी भी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक उनके क्रिकेट करियर पर भी अनिश्चितता बनी हुई है।
UPCA के इस कदम से साफ है कि संघ अपने स्तर पर “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाने के संकेत दे रहा है।
Also Read: BCCI की नई नीति से बढ़ी रोहित-विराट की चुनौती, विजय हजारे ट्रॉफी से तय होगा वनडे भविष्य

