जयपुर-सीकर समेत 24 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 2700 करोड़ की रियल एस्टेट धोखाधड़ी पर बड़ी कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: देश में एक बार फिर रियल एस्टेट स्कीम के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को 2700 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जांच करते हुए दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में 24 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की।
यह कार्रवाई एक “Red Nexa Evergreen” नामक रियल एस्टेट स्कीम से जुड़ी है, जिसमें हजारों निवेशकों से फ्लैट और अधिक मुनाफे का झांसा देकर पैसा ठगा गया।
किन-किन जगहों पर हुई छापेमारी
ईडी की टीमें राजस्थान के जयपुर, सीकर, जोधपुर और झुंझुनू, गुजरात के अहमदाबाद, और दिल्ली के कई इलाकों में एक साथ पहुंचीं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई।
कैसे हुआ इतना बड़ा घोटाला
सूत्रों के मुताबिक, “Red Nexa Evergreen” प्रोजेक्ट के तहत निवेशकों को जल्दी और बड़े रिटर्न का वादा किया गया था। कहा गया था कि निवेश करने पर उन्हें फ्लैट, प्लॉट या फिर तय समय पर मोटी रकम मिलेगी। लेकिन वादों के उलट न निवेशक को कोई प्रॉपर्टी मिली, न पैसा। घोटाले का शिकार बने कई लोगों ने राजस्थान पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद ईडी ने इस स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ी की जांच शुरू की।
Also Read: बरेली में सिपाही की संदिग्ध मौत, सिर में गंभीर चोट, पत्नी-बेटी लापता, जांच में जुटी पुलिस