गोण्डा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ‘छोटी सेना गैंग’ का लीडर समेत दो घायल

गोण्डा: रिकवरी एजेंट से रंगदारी वसूलने के विवाद में फायरिंग करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच शनिवार देर शाम मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात ‘छोटी सेना गैंग’ का लीडर आशु उपाध्याय उर्फ पिंकल और उसका साथी चंदन तिवारी घायल हो गए, जिनके पैर में गोली लगी है। घटना के महज चार घंटे के भीतर ही पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा।

रंगदारी न देने पर की थी फायरिंग

वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले और जानकीनगर में रह रहे रिकवरी एजेंट राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार अपराह्न 03:43 बजे पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि वजीरगंज के कप्तान सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ उपरहितन पुरवा के पास उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

पीड़ित राघवेंद्र सिंह के अनुसार, छह माह पूर्व इन बदमाशों ने उन्हें धमकाकर ₹50 हजार रंगदारी वसूली थी। अब वे दोबारा फोन करके ₹1 लाख की रंगदारी मांग रहे थे, जिसके इंकार करने पर उन्होंने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।

घेराबंदी और मुठभेड़

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत जायसवाल ने तुरंत एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस की टीमों को कार्रवाई के निर्देश दिए। शुक्रवार देर शाम करीब 07:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि फायरिंग में शामिल बदमाश बिमौर इमरती बिसेन के पास से होकर गुजर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में, छोटी सेना गैंग का लीडर आशु उपाध्याय उर्फ पिंकल (मूल निवासी अयोध्या, वर्तमान में गोण्डा) और खरगूपुर के चंदन तिवारी उर्फ धवल के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाशों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

11 लोगों पर मुकदमा दर्ज, अन्य आरोपी फरार

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ में घायल पिंकल और चंदन तिवारी दोनों ही कुख्यात अपराधी हैं और उनके खिलाफ गोण्डा व अयोध्या में पाँच-पाँच मुकदमे दर्ज हैं।

रिकवरी एजेंट राघवेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने कप्तान सिंह, पिंकल उपाध्याय, धवल तिवारी, रोमी शुक्ला सहित 11 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं (191(2), 191(3), 126(2), 308(4), 109, 115(2) व 351(3)) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि फायरिंग मामले में नामजद वजीरगंज के कप्तान सिंह समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।

Also Read: Azamgarh News: CSC संचालक से 1.20 लाख की लूट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.