Saharanpur News: दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं की एंट्री पर फिर बैन, इस वजह से लिया गया फैसला

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारुल उलूम देवबंद कैंपस में एक बार फिर से महिलाओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कैंपस मैनेजमेंट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गाइडलाइन के उल्लंघन के कारण यह फैसला लिया गया है। नवंबर 2024 में ही महिलाओं की एंट्री पर पहले से लगे प्रतिबंध को कुछ शर्तों के साथ हटाया गया था।

कैंपस के मेन गेट पर लगे बैरिकेड पर संस्था में महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है का नोटिस लगाया गया है। इसके साथ ही, कैंपस में वीडियो बनाने और फोटो खींचने समेत कई और प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं।

एंट्री के साथ ये प्रतिबंध भी लगे

मेन गेट पर लगाए गए नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि फोटो खींचने, वीडियो बनाने के साथ कैंपस में मोबाइल ले जाने, गुटखा या तंबाकू खाकर थूकने, पौधों को छूने और फूल तोड़ने पर भी पाबंदी रहेगी। सभी विजिटर्स को सूर्यास्त से पहले कैंपस से बाहर जाने के लिए भी कहा गया है। कैंपस मैनेजमेंट का कहना है कि महिलाओं को कुछ तय गाइडलाइन के तहत ही कैंपस में आने की इजाजत दी गई थी, लेकिन इन नियमों का लगातार उल्लंघन किया गया।

वाइस चांसलर ऑफिस के इंचार्ज मौलाना मुफ़्ती रेहान कासमी ने बताया कि कई महिला विजिटर्स ने बिना बुर्के के मदरसे के अंदर वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। उन्होंने कहा कि पिछले साल 17 मई को भी परिसर में रील बनाने की शिकायतों के बाद कैंपस ने महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे नवंबर में कड़ी शर्तों के साथ हटा लिया गया था।

इंचार्ज मौलाना मुफ़्ती रेहान कासमी ने बताया कि प्रवेश के लिए शर्तों में महिलाओं को नकाब पहनना, एक अभिभावक के साथ आना, मोबाइल फ़ोन जमा करना और दो घंटे का विजिटर पास लेना शामिल थीं। लेकिन इन शर्तों का बार-बार उल्लंघन किया गया, जिसके चलते मंगलवार को एक बार फिर से बैन लगा दिया गया है।

Also Read: T20 Cricket Record: सबसे ज्यादा बार ‘डक’ पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट जारी, रोहित शर्मा भी शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.