मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में शामिल, अलीनगर सीट से मिल सकता है टिकट!

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें सामने आने के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी चुनावी गहमागहमी के बीच, बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को एक बड़ा सियासी क़दम उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने को आगामी चुनाव के लिहाज़ से पार्टी का एक महत्वपूर्ण दाँव माना जा रहा है। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ है कि बीजेपी मैथिली ठाकुर को दरभंगा ज़िले की अलीनगर विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है।

मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता बिहार और मिथिलांचल में काफ़ी ज़्यादा है। ऐसे में, उनके आने से भाजपा को युवाओं और सांस्कृतिक रूप से जुड़े मतदाताओं को लुभाने में बड़ा फ़ायदा मिल सकता है।

Also Read: सेलेक्टर्स पर भड़के मोहम्मद शमी, कहा- ‘रणजी खेल सकता हूं तो ODI क्यों नहीं…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.