बिहार चुनाव तरीखों के ऐलान के बाद महागठबंधन में खींचतान शुरू, मुकेश सहनी बोले- डिप्टी CM की मांग पर लग चुकी है मुहर
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर NDA और महागठबंधन दोनों खेमों में तनातनी शुरू हो गई है। महागठबंधन में सबसे बड़ी टेंशन कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के बीच है, जहाँ हर पार्टी अपनी पिछली ताकत और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर ज्यादा हिस्सेदारी चाहती है।
मुकेश सहनी की दो टूक, सीटें कम, पर डिप्टी CM पद पक्का
VIP चीफ मुकेश सहनी ने महागठबंधन में सबसे बड़ी हलचल मचा दी है। पहले जहाँ वह 60 सीटें और डिप्टी सीएम का पद मांग रहे थे, अब उन्होंने सीटों की संख्या तो कम करने पर सहमति जताई है, लेकिन उपमुख्यमंत्री के पद पर अड़े हुए हैं। मुकेश सहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने 60 सीटों की डिमांड अब कम कर दी है। लेकिन डिप्टी सीएम की मांग पर मुहर लग चुकी है। मुझे कांग्रेस क्या कह रही है, इससे मतलब नहीं। सिर्फ बड़ा दल होना मजबूती तय नहीं करता। बिहार में किसकी कितनी पकड़ है, ये देखना जरूरी है। महागठबंधन को तेजस्वी यादव के पीछे मजबूती से खड़ा रहना है।
सहनी ने यह भी दावा किया कि सीट शेयरिंग पर सारे फैसले हो चुके हैं और कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों का औपचारिक ऐलान हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो वह (मुकेश सहनी) डिप्टी सीएम बनेंगे।
कहाँ फंसा कांग्रेस का पेंच
महागठबंधन में कांग्रेस भी अपनी पिछली स्थिति से बेहतर प्रदर्शन चाहती है, लेकिन RJD उसके कम स्ट्राइक रेट को देखते हुए बड़ा दिल दिखाने से कतरा रही है।
कांग्रेस की डिमांड: 78 सीट
RJD की तरफ से ऑफर: 48 सीट
सहमति की संभावित सीमा: 55 सीट
Also Read: अध्ययन में खुलासा, गंभीर मोटापे से बढ़ती है फेफड़ों की उम्र

