UP News: जनसेवा केंद्र की आड़ में फर्जीवाड़ा, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले थाना सीबीगंज पुलिस, एसओजी बरेली और मिलिट्री इंटेलिजेंस (लखनऊ बरेली इकाई) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
दरअसल, ये गिरोह जनसेवा केंद्र की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था।
मुख्य आरोपी मुकेश देवल फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम महेशपुर निवासी मुकेश देवल पुत्र पौथीराम अपने घर के नीचे अवैध रूप से जनसेवा केंद्र व लोकवाणी केंद्र संचालित कर रहा था।
यहां वह लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और अन्य डिवाइसेज़ की मदद से फर्जी आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज़ तैयार कर रहा था।
संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में सामग्री बरामद
मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली सूचना पर एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह धामा, थाना सीबीगंज पुलिस, और इंटेलिजेंस यूनिट बरेली की टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
छापे के दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए।
बरामद सामग्री
2 लैपटॉप (Sony और Dell कंपनी के)
2 EPSON प्रिंटर (क्रमांक L3110 और 380L)
आई स्कैनर, थम्ब स्कैनर, फिंगरप्रिंट मशीन (COGENT Systems)
LOGITECH वेब कैमरा, 2 HP माउस, 6 रबर स्टैम्प, 2 LRI शील्ड्स (LRI Tech, Mantra)
27 फर्जी आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड, 1 नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे कार्ड की कॉपी
अभियुक्त मौके से फरार
छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी मुकेश देवल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मु0अ0सं0 248/2025, धारा 317(4)/338/336(3)/340(2) BNS एवं धारा 36 आधार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फिलहाल, पुलिस ने बरामद उपकरणों को जब्त कर लिया है और फरार अभियुक्त की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बरामदगी में शामिल प्रमुख अधिकारी व टीम सदस्य
मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम, लखनऊ (बरेली इकाई)
-निरीक्षक देवेन्द्र सिंह धामा, प्रभारी एसओजी
-निरीक्षक अपराध सुभाष कुमार, थाना सीबीगंज
-उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह एवं निखिल कुमार, थाना सीबीगंज
-कांस्टेबल इमरान (608) और मान सिंह (678)
आपको बता दें बरेली पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोहों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी दस्तावेज बनाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Also Read: पंचायत चुनाव से पहले सपा में घमासान, मेरठ में जिलाध्यक्ष ने अपने ही नेताओं को बताया चोर