गाज़ीपुर में चाचा-भतीजा साथ-साथ: शिवपाल और अखिलेश ने एक मंच से CM योगी पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को गाज़ीपुर पहुँचे, जहां उनके साथ चाचा शिवपाल यादव और गाज़ीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद थे। अखिलेश यादव ने इस दौरान बिहार चुनाव और उत्तर प्रदेश की राजनीति पर कई महत्वपूर्ण बयान दिए।
अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A.) ब्लॉक की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे और सपा उनके साथ खड़ी है।
शिवपाल यादव पर मज़ाकिया टिप्पणी
चाचा शिवपाल यादव को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक नहीं बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने मज़ाकिया लहजे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “हमारे पास सीमित संसाधन हैं। हम उनके लिए अलग से हेलिकॉप्टर का इंतजाम कहां से करते। चंदा तो आप लोग दे नहीं रहे।”
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा “कोई योगी जैसे कपड़े पहनने से योगी नहीं हो जाता। योगी को मोह माया से दूर रहना चाहिए।” उन्होंने सीएम योगी की कथित ‘फ्लॉप फिल्म’ का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि अब सुना है वह अमेरिका में दिखाई जाएगी।
सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग पर लगाया भेदभाव का आरोप
उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता और भेदभाव के साथ काम करता है, जबकि उसकी ज़िम्मेदारी वोटर लिस्ट को ठीक करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) में घोटाला करना चाहते हैं और ‘PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से घबराकर साज़िश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अब PDA का मुकाबला ये लोग नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने गाज़ीपुर के सैदपुर स्थित रामपुरमांझा में सपा विधायक अंकित भारती और उनकी पत्नी अंबिका मित्तल (MBA छात्रा) की शादी के रिसेप्शन में हिस्सा लिया और शिवपाल यादव के साथ वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
Also Read: यूपी में पहली बार 22 देशों के 48 राजदूतों का संगम: निवेश आकर्षित करने लखनऊ पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि

