खीरी में फुटबॉल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, महारानी सुरथ कुमारी टूर्नामेंट का 9 नवंबर से होगा आगाज़
निघासन, खीरी। कस्बा सिंगाही में खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 9 नवंबर से 16 नवंबर तक राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर किया जाएगा। इसकी जानकारी रविवार को नव-घोषित महामंत्री शिखर तिवारी ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट क्षेत्र में फुटबॉल के उत्साह को बढ़ाएगा।
विजेता टीम को ₹51,000 का पुरस्कार
महामंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें करीब 250 खिलाड़ी और उनके कोच शामिल होंगे। प्रदेश की दो दर्जन से अधिक टीमों को खेलने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
- विजेता टीम को ₹51,000 का नगद पुरस्कार मिलेगा।
- उपविजेता टीम को ₹31,000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
- नगद पुरस्कारों के अलावा, आकर्षक ट्रॉफी, ट्रैक सूट और प्रत्येक मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
- टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 9 नवंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित होगा।
इन प्रमुख टीमों को मिला निमंत्रण
कार्यवाहक महामंत्री जोगेंद्र शाक्य ने बताया कि इस बार के आयोजन में कई प्रमुख टीमों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें शामिल हैं:
- लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज
- फैजाबाद हॉस्टल, बनारस हॉस्टल, बरेली हॉस्टल
- यूपी पुलिस, फाल्कन एफसी
- सहारा स्टेट लखनऊ, गोरखपुर रेलवे, बहराइच और नानपारा
Also Read: Saharanpur News: 1 लाख का इनामी कुख्यात बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

