ज्ञानवापी जज रवि कुमार दिवाकर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी, आतंकी अदनान के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश के भोपाल में इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े एक खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। भोपाल के रहने वाले एक आतंकी अदनान के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर (FIR) में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि उसने सोशल मीडिया के जरिए ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फैसला सुनाने वाले न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर को जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर मामले के बाद देश की संवैधानिक व्यवस्था और न्यायपालिका की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, काफिर का खून हलाल है

पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार, भोपाल निवासी अदनान इंस्टाग्राम पर @based.khilji नाम से एक अकाउंट चला रहा था। इसी अकाउंट से अदनान ने न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी आँखों के ऊपर लाल रंग से ‘KAFIR’ (काफिर) लिखा गया था।

पोस्ट में खौफनाक धमकी देते हुए अंग्रेजी में लिखा गया था- “THE KAFIRS BLOOD IS HALAL FOR YOU THOSE WHO FIGHT AGAINST YOUR DEEN” (काफिर का खून हलाल है उन लोगों के लिए जो दीन के लिए लड़ रहे हैं)।

एफआईआर में स्पष्ट रूप से ज़िक्र है कि इस पोस्ट के ज़रिए अदनान ने अपनी चरमपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश की हत्या के लिए उकसाया था। पुलिस का मानना है कि अदनान ने न केवल धमकी दी, बल्कि अपनी इंस्टा पोस्ट के ज़रिए दूसरे धर्मों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया, विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्यता और विद्वेष फैलाने का प्रयास किया, और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया।

एफआईआर में आगे कहा गया है कि अदनान भारत के लोकतांत्रिक राष्ट्र और इसकी संवैधानिक व्यवस्था के मुख्य अंग न्यायपालिका के प्रति धार्मिक आधार पर अविश्वास और द्वेष उत्पन्न कर रहा था। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अदनान के इन कृत्यों पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया, तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।

Also Read: कनाडा में भारतीय मूल की अमनप्रीत कौर सैनी की हत्या, पंजाब के संगरूर में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.