बिलासपुर में लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत, चार लोगों की मौत, कई घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे के लिए एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहाँ लालखदान के पास एक लोकल पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

रेलवे के अधिकारियों ने इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। राहत की बात यह है कि बड़े पैमाने पर हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस भिड़ंत से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई और राहत एवं बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (GM) तरुण प्रकाश और बिलासपुर के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब देखना यह है कि यह हादसा आखिर किसकी लापरवाही से हुआ।

Also Read: सरदार पटेल योजना: EWS लाभार्थियों को मिलेगा अपना आशियाना, CM योगी बांटेंगे चाबी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.