काशी की देव दीपावली का क्रेज़: दुबई-लंदन से भी महंगे बनारस में होटल के कमरे, दाम 1.50 लाख के पार

Sandesh Wahak Digital Desk: देव दीपावली के भव्य आयोजन के कारण वाराणसी (काशी) इस समय होटल बुकिंग के मामले में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों, जैसे दुबई और लंदन, को भी पीछे छोड़ रहा है। लाखों पर्यटकों के आगमन के कारण शहर के होटलों के कमरों के दाम अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गए हैं।

होटल बुकिंग की स्थिति: वाराणसी में देव दीपावली के लिए लगभग 80 प्रतिशत होटलों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है, जिनमें इटली, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और दुबई जैसे देशों के पर्यटक शामिल हैं।

मूल्य वृद्धि: ऑनलाइन बुकिंग साइटों के अनुसार, जहां दुबई या लंदन में फाइव स्टार होटलों के कमरे ₹25,000 से ₹30,000 प्रतिदिन में उपलब्ध हैं, वहीं बनारस में गंगा किनारे के कई होटलों के कमरे का किराया ₹1.50 लाख के पार चल रहा है।

अन्य क्षेत्र: छावनी क्षेत्र में स्थित होटलों में कमरे ₹72,000 से शुरू हो रहे हैं, जबकि नदेसर के फाइव स्टार होटलों में एक रात की बुकिंग ₹1.5 लाख तक पहुंच गई है। पांडेयपुर क्षेत्र में भी किराया ₹35,000 से ₹55,000 के बीच है।  वाराणसी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा ने बताया कि देव दीपावली अब बनारस का ब्रांड बन चुका है और विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा एक माह पहले ही बुकिंग कराने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

नावों की बुकिंग का हाल

देव दीपावली पर घाटों की अद्भुत छटा निहारने के लिए नावों की मांग भी चरम पर है। बनारस की 95% से अधिक नावें पहले ही बुक हो चुकी हैं। सामान्य नाव का न्यूनतम किराया ₹10,000 है। बड़े बजड़े या डबल डेकर नावों की बुकिंग ₹50,000 से ₹3 लाख रुपये तक हो रही है। मनमाने रेट पर बजड़े ₹80,000 तक में बुक किए जा रहे हैं।

नाविकों ने बताया कि इन बुकिंग चार्ज में नाश्ता, अद्भुत सजावट, म्यूजिकल नाइट, लेजर शो और आतिशबाजी दिखाना शामिल है। अलकनंदा क्रूज की बुकिंग भी ₹15,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से फुल हो चुकी है। इस वर्ष काशी के घाटों पर 25 लाख दीप जलाए जाएंगे, और इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए करीब 10 लाख पर्यटक काशी पहुंचने की उम्मीद है।

Also Read: मुंबई ट्रेन हादसे पर GRP का बड़ा एक्शन, सेंट्रल रेलवे के दो इंजीनियरों पर दर्ज हुई FIR, 4 यात्रियों की गई थी जान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.