Aligarh News: मंदिरों की दीवारों पर लिखा आई लव मोहम्मद, क्षेत्र में भारी तनाव, 8 लोगों पर FIR दर्ज

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला और संवेदनशील मामला सामने आया है। लोधा थाना क्षेत्र के दो निकटवर्ती गाँवों भगवानपुर और बुलाकीगढ़ में स्थित पाँच मंदिरों की दीवारों पर शरारती तत्वों द्वारा आई लव मोहम्मद लिखा हुआ मिला। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में भारी हड़कंप और तनाव फैल गया है।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तत्काल फॉरेंसिक विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थलों पर पहुँचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर की दीवारों पर लिखे नारों को मिटाने की कोशिश की है।

8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, मुस्तकीम, सुलेमान, गुल मोहम्मद, अल्लाहबख्श, सोनू, हमीद और यूसुफ समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। एसएसपी नीरज कुमार ने कहा, हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस मामले से जुड़े संभावित भूमि विवाद के पहलू की भी जांच कर रही है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

एक तरफ जहाँ पुलिस त्वरित जांच का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ शिकायत दर्ज कराने वाले करणी सेना के नेता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। करणी सेना के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष चौहान ने कहा, अधिकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय, घटना की सूचना देने वाले ग्रामीण को ही हिरासत में ले लिया। पुलिस फिलहाल आरोपों की जाँच और तनाव कम करने के प्रयास में जुटी है।

Also Read: भूमि विवाद, वरासत और बंटवारे के मामले मौके पर जाकर सही ढंग से निपटाएं: सिद्धार्थनगर डीएम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.