Muzaffarnagar News: अवैध हथियार गिरोह का पर्दाफाश, हेड कांस्टेबल का नाबालिग बेटा गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शाहपुर इलाके में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पुलिस के ही एक हेड कांस्टेबल का नाबालिग बेटा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद इन आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान प्रणव, अनस और एक नाबालिग लड़के के रूप में हुई है। इनके पास से 10 अवैध पिस्टल, 19 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया नाबालिग आरोपी बेहद शातिर है। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह हरिद्वार, सहारनपुर और रुड़की समेत कई जगहों पर नौ आपराधिक मामलों में वांछित था। यह लड़का हरिद्वार में तैनात एक हेड कांस्टेबल का बेटा है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जेल में बंद अपराधी फिरोज अंसारी से ये अवैध हथियार खरीदते थे और फिर उन्हें आसपास के इलाकों में बेचते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Lucknow News: रिकवरी एजेंट की सिर कूचकर हत्या, ऑफिस में खून से लथपथ मिला शव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.