Shamli News: कैराना में 25 हज़ार का इनामी बदमाश इनाम उर्फ धुरी पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के कैराना में देर रात पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश इनाम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका एक साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ झिंझाना मार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस ने जब बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें इनाम उर्फ धुरी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसका साथी भूरा मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
39 मुकदमों में था वांछित
एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इनाम उर्फ धुरी एक बेहद शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, रंगदारी, और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 39 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से व्यापारियों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था। साल 2016 में जब कैराना से व्यापारियों का पलायन हुआ था, तब भी उसका नाम काफी सुर्खियों में था। फरार बदमाश भूरा को पकड़ने के लिए तीन थानों की पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
Also Read: यूपी में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, लखनऊ समेत कई जिलों के लिए चेतावनी जारी

