Ind vs Eng 1st ODI: जडेजा-हर्षित का कहर, टीम इंडिया को मिला 249 रनों का लक्ष्य
India vs England 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 249 रनों का टारगेट दिया है.

दरअसल, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत तूफानी रही. इंग्लिश टीम के 50 रन 6 ओवरों में ही पूरे हो गए थे. इस दौरान फिल सॉल्ट ने छठे ओवर में हर्षित राणा की गेंदों पर कुल 26 रन (6, 4, 6, 4, 0, 6) बटोरे.
वहीं, दूसरे ओपनर बेन डकेट ने भी शमी के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. भारत को पहली सफलता 75 रनों के स्कोर पर फिल सॉल्ट के रूप में मिली, जो श्रेयस अय्यर के थ्रो पर रनआउट हुए.
सॉल्ट ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 43 रन बनाए. फिर हर्षित राणा ने दूसरे ओपनर बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया. डकेट का कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका. डकेट ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे.
हर्षित ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रूक को भी विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. देखा जाए तो इंग्लैंड ने 8 गेंदों में 3 विकेट खो दिए. यहां से जो रूट और जोस बटलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 34 रनों की पार्टनरशिप की.

इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने रूट (19 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. रूट के आउट होने के बाद बटलर और जैकब बेथेल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की. अक्षर पटेल ने बटलर को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. बटलर ने चार चौके की मदद से 67 गेंदों पर 52 रन बनाए. फिर हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टोन (5 रन) और मोहम्मद शमी ने ब्रायडन कार्स (10 रन) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 206 रन कर दिया.
जबकि ब्रायडन कार्स के आउट होने के कुछ देर बाद जैकेब बेथेल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी. हालांकि बेथेल भी बटलर की तरह अर्धशतकीय पारी को लंबी नहीं कर सके. बेथेल को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. बेथेल ने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.
हर्षित और यशस्वी का वनडे डेब्यू

ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज को हर्षित राणा नागपुर मुकाबले के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. रोहित शर्मा ने यशस्वी को, जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी.
जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के चलते इस मुकाबले का पार्ट नहीं बने. विराट कोहली ने अपने दाएं घुटने पर पट्टी बांध रखी थी. कोहली टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
Also Read: VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत ने की नई शुरुआत, वीडियो शेयर कर दी पूरी जानकारी

