यशस्वी और गिल का तूफान, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 518/5 पर पारी घोषित की
Sandesh Wahak Digital Desk: अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर विशाल 518 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत की इस ताबड़तोड़ पारी के हीरो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल रहे, दोनों ने ही शानदार शतक जड़े।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल (38) और यशस्वी जायसवाल ने सधी हुई शुरुआत दी। इसके बाद, जायसवाल ने साई सुदर्शन और शुभमन गिल के साथ बड़ी साझेदारियाँ करते हुए टीम को मज़बूत नींव प्रदान की।
जायसवाल ने जड़े 175 रन, दोहरा शतक चूका
मैच में सबसे बड़ा आकर्षण यशस्वी जायसवाल की बेजोड़ बल्लेबाजी रही, जिन्होंने अपने तीसरे दोहरे शतक से चूकने के बावजूद एक बड़ी पारी खेली। साई सुदर्शन (87 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 193 रन की विशाल साझेदारी की। जायसवाल ने 258 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाए। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
कप्तान गिल का एक और शानदार शतक
जायसवाल के आउट होने के बाद, कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और मध्यक्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर तेज़ रन बनाए। गिल ने युवा नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की तूफानी साझेदारी की। नितीश ने सिर्फ 54 गेंदों पर 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद, गिल ने ध्रुव जुरेल (44) के साथ पाँचवें विकेट के लिए 102 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 500 के पार पहुँचाया।
ध्रुव जुरेल के आउट होते ही, कप्तान गिल ने 134.2 ओवर में पारी घोषित कर दी। गिल 196 गेंदों पर 2 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे। बतौर कप्तान यह उनका पाँचवाँ टेस्ट शतक है। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 98 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि कप्तान रोस्टन चेज को 1 विकेट मिला। भारत यह सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप करने की ओर कदम बढ़ा चुका है।
Also Read: बिहार चुनाव से पहले NDA को झटका, दरभंगा के विधायक मिश्रीलाल ने छोड़ी BJP, RJD में जाने की अटकलें तेज़

