‘300 KM अंदर घुसकर भारत ने की कार्रवाई’, CDS अनिल चौहान बोले- सब्र की सीमा पार हो चुकी…

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग 2025 में पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि अगर दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखनी है, तो इसमें पाकिस्तान को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “ताली एक हाथ से नहीं बजती।”

जनरल चौहान ने यह भी बताया कि भारत ने हाल ही में जिस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम था। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में आतंकवाद के चलते भारत को लगातार नुकसान झेलना पड़ा है, जिसमें आम नागरिकों से लेकर सुरक्षाबलों के जवानों तक की जानें गई हैं।

भारत की सैन्य क्षमता का सटीक प्रदर्शन

जनरल चौहान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के भीतर 300 किलोमीटर तक गहरी कार्रवाई की। इस मिशन में स्वदेशी हथियारों के साथ-साथ मित्र देशों से प्राप्त सैन्य संसाधनों का भी इस्तेमाल किया गया। थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, “इस अभियान ने न केवल हमारी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया बल्कि यह भी बताया कि भारत अब अपनी सहनशक्ति की सीमा पार नहीं करने देगा। हमने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नई ‘लक्ष्मण रेखा’ तय कर दी है।”

अब बनेगा थिएटर कमांड

जनरल चौहान ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए भारत अब अपने थियेटर कमांड के निर्माण पर तेज़ी से काम करेगा। उन्होंने माना कि इस दौरान कुछ चुनौतियां सामने आईं, लेकिन इन्हीं कमियों से सबक लेकर अगली रणनीति और भी मज़बूत बनाई जाएगी। हालांकि, थिएटर कमांड के पूरी तरह तैयार होने की कोई समयसीमा फिलहाल तय नहीं की गई है।

आत्मनिर्भरता का मतलब सिर्फ ‘मेड इन इंडिया’ नहीं

सीडीएस ने स्पष्ट किया कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का अर्थ केवल सभी हथियार देश में बनाना नहीं है। भारत को यह लक्ष्य हासिल करने के लिए अपने मित्र देशों के साथ तकनीकी सहयोग और साझेदारी भी बढ़ानी होगी।

अपने संबोधन में जनरल चौहान ने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से चेताया कि उसे अब अपनी आतंकवाद को लेकर नीति में बदलाव लाना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान कुछ सीखेगा और भविष्य में स्थायित्व की दिशा में कदम उठाएगा।

Also Read: विधानसभा चुनाव में चिराग की एंट्री, LJP(R) की रणनीति से बदलेगा बिहार का सियासी समीकरण?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.