अहमदाबाद विमान हादसे में जांच को मिली रफ्तार, दूसरा ब्लैक बॉक्स भी बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में अब तेजी आ गई है। हादसे के मलबे से जांचकर्ताओं को दूसरा ब्लैक बॉक्स यानी कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) भी मिल गया है, जिससे इस त्रासदी की वजहों की तह तक पहुंचने में काफी मदद मिल सकती है।
जांच अधिकारियों के मुताबिक, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को विमान के कॉकपिट हिस्से के मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह उपकरण बेहद अहम होता है क्योंकि इसमें पायलटों की बातचीत, कॉकपिट में आने वाली अलार्म की आवाजें, रेडियो ट्रांसमिशन और हादसे से पहले की तमाम ध्वनियां रिकॉर्ड होती हैं। इससे यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि दुर्घटना के ठीक पहले विमान में क्या चल रहा था।
जांच के लिए सबसे अहम सबूत
विशेषज्ञों के अनुसार, CVR किसी भी विमान हादसे की जांच में बेहद निर्णायक भूमिका निभाता है। इससे यह समझने में मदद मिलती है कि पायलटों ने आखिरी पलों में क्या फैसले लिए, कोई तकनीकी चेतावनी आई थी या नहीं, और कहीं मानवीय चूक तो नहीं हुई। इसके साथ ही फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) का विश्लेषण भी किया जा रहा है, जिसमें विमान की गति, ऊंचाई, दिशा और इंजन जैसी जानकारियां रिकॉर्ड होती हैं।
Also Read: Amroha News: अवैध पटाखा फैक्टरी में भयंकर विस्फोट, चार लोगों की मौत, दर्जनों घायल