IPL 2024: किंग कोहली-हिटमैन का चलता है सिक्का, आसपास भी नहीं कोई…

IPL 2024: क्रिकेट जगत की बहुचर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आगामी 22 मार्च से होना है. अब इसको लेकर टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, अगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें, तो किंग कोहली टॉप पर हैं.

विराट कोहली ने क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गेल दूसरे नंबर पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी कोहली के साथ-साथ केएल राहुल भी टॉप पांच प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

विराट कोहली

बता दें कि कोहली ने आईपीएल में अभी तक 237 मैच खेले हैं. इस दौरान 7263 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 113 रन है.

क्रिस गेल

क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. गेल केकेआर, पंजाब और आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं.

जोस बटलर

जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं. बटलर ने 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 96 मैचों में 3223 रन बनाए हैं.

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं. राहुल ने 118 मैच खेले हैं. इस दौरान 4163 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.

वॉटसन, वॉर्नर और गिल

शेन वॉटसन और डेविड वॉर्नर भी 4-4 शतक लगा चुके हैं. शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने अभी तक 91 मैच खेले हैं. इस दौरान 2790 रन बनाए हैं. शुभमन ने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.

सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर हैं गेल

अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें, तो इसमें क्रिस गेल टॉप पर हैं. गेल ने 357 छक्के लगाए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 243 मैच खेले हैं. इस दौरान 257 छक्के लगाए हैं.

Also Read: Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड नतमस्तक, दोनों ने जड़े शतक

वे टूर्नामेंट में 1 शतक और 42 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. जबकि एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 251 छक्के लगाए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.