IPL 2025: ऐतिहासिक कारनामा… कोहली ने छुआ 1000 बाउंड्री का आंकड़ा

RCB vs DC IPL 2025: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया है. कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22 रनों की पारी खेली.

IPL 2025

कोहली ने इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बैटिंग करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया. विराट ने इसकी बदौलत आईपीएल में 1000 बाउंड्री का आंकड़ा छू लिया. वे ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने आईपीएल में सिर्फ आरसीबी के लिए ही मैच खेले हैं. उन्होंने 2008 से अभी तक 248 मैच खेले हैं. इस दौरान 721 चौके और 279 छक्के लगाए हैं.

विराट ने इस तरह एक हजार बाउंड्री पूरी कर ली है. वे ऐसा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. धवन ने आईपीएल में 920 बाउंड्री लगाई हैं. हालांकि, वे सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में विराट से आगे हैं.

IPL में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले टॉप पांच खिलाड़ी

IPL 2025

आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली और धवन के साथ-साथ इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल हैं.

रोहित ने अब तक आईपीएल में 256 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 282 छक्के और 603 चौके लगाए हैं. रोहित ने कुल 885 बाउंड्री लगाई हैं. वे ओवर ऑल लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 899 बाउंड्री लगाई हैं. जबकि क्रिस गेल पांचवें नंबर पर हैं. गेल ने 761 बाउंड्री लगाई हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं कोहली

IPL 2025

विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. विराट ने 8190 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है. धवन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6769 रन बनाए हैं. रोहित 6666 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Also Read: MS Dhoni CSK Captain: धोनी फिर से करेंगे चेन्नई की कप्तानी, रुतुराज गायकवाड पूरे IPL से बाहर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.