Jaunpur Triple Murder: हथौड़े से हमला कर पिता और दो बेटों की हत्या, CCTV का DVR भी उखाड़ ले गए बदमाश

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।

Jaunpur Triple Murder

नेवादा अंडरपास के पास स्थित एक वर्कशॉप में सो रहे पिता और उनके दो बेटों की निर्मम हत्या कर दी गई।

हमलावरों ने लोहे की रॉड और हथौड़े जैसे भारी हथियारों से तीनों के सिर पर वार कर जान ले ली। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान लालजी, उनके बेटे गुड्डू कुमार और यादवीर के रूप में हुई है। लालजी क्षेत्र में वेल्डिंग की दुकान चलाते थे, जिसमें उनके दोनों बेटे भी काम में हाथ बंटाते थे।

घटना की सूचना सबसे पहले गुड्डू के बहनोई ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम तैनात कर दी गई।

CCTV DVR भी ले गए बदमाश

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दुकान में लगे CCTV कैमरों का DVR भी उखाड़ कर ले गए, जिससे साफ है कि हत्या सुनियोजित थी और हमलावरों ने साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया।

कमरे के बाहर खून के निशान और टूटी हुई चीजें इस भीषण हमले की पुष्टि कर रहे हैं।

पुलिस जांच और बयान

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया, “जांच के लिए आठ पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पूरे इलाके को सील कर छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।”

स्थानीय लोगों के अनुसार लालजी परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से विवाद की कोई जानकारी नहीं थी, जिससे घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

इलाके में तनाव, लोगों में दहशत

इस वीभत्स हत्याकांड के बाद नेवादा और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Also Read: Bareilly: डेढ़ साल से फरार रियल एस्टेट कारोबारी राजेश मौर्य गिरफ्तार, दर्जनों धोखाधड़ी मामलों में था वांछित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.