Jaunpur News: नींद ने ले ली दो की जान, डीसीएम ने ट्रक में मारी टक्कर

Jaunpur News: जौनपुर जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र में वाराणसी–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महरुपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम चालक और ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं सूचना पर जफराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।

नींद बनी हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, डीसीएम चालक रामअचल (36 वर्ष) पुत्र गोविंद निवासी मकूनपुर, थाना लंभुआ, जनपद सुल्तानपुर, वाराणसी से सामान लादकर लखनऊ की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि रास्ते में संभवतः उसे नींद आ गई और वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। डीसीएम डिवाइडर तोड़ते हुए सामने की लेन में जा पहुंची, जहां से एक ट्रक आ रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने इतनी भीषण टक्कर हुई कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।

दो की मौके पर मौत

हादसे में डीसीएम चालक रामअचल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक का खलासी जहूर अहमद मलिक, निवासी जम्मू, चलती ट्रक से कूदकर जान बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। साथ ही हाईवे पर जाम हटवाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर वाहनों को किनारे लगवाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आवागमन दोबारा सुचारु हुआ।

स्थानीय लोगों में दहशत

स्थानीय लोगों के मुताबिक, डीसीएम की रफ्तार काफी तेज थी और वाहन चालक थका हुआ लग रहा था। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को निकालने में मदद की। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

 

Also Read: Bahraich News: लखनऊ-नेपालगंज हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को रौंदा, चारों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.