Jaunpur News: डीएम ऑफिस पर यूट्यूबर ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया
Jaunpur News: जौनपुर में आज दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब डीएम कार्यालय के बाहर एक यूट्यूबर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए युवक की जान बचा ली। घटना के दौरान युवक बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल संचालक के गुर्गों ने उत्सव पर हमला कर दिया
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने जिले के एक निजी अस्पताल प्रेमा हॉस्पिटल और उसके संचालक पर भ्रूण हत्या और बच्चों की तस्करी के गंभीर आरोप लगाए हैं। यूट्यूबर का कहना है कि उसने इस मामले को लेकर एक वीडियो रिपोर्ट बनाई थी, जिसके बाद अस्पताल संचालक के गुर्गों और डॉक्टर उत्सव ने उस पर हमला कर दिया।
डीएम कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया
यूट्यूबर के मुताबिक, दो गाड़ियों में सवार हमलावरों ने उसकी जमकर पिटाई की और गला दबाने की कोशिश की, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। इसी घटनाक्रम से आहत होकर उसने डीएम कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया।
फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

