झांसी में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चार की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी जनपद में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र के मोबरा लौट रहे दो परिवारों की कार पूंछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थनगर जिले के इतरी बाजार निवासी दो परिवार महाराष्ट्र के मोबरा में काम करते थे और ईद का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव आए हुए थे। बुधवार की रात सभी लोग एक ही कार में सवार होकर वापस मोबरा के लिए रवाना हुए थे। लेकिन गुरुवार सुबह खिल्ली गांव के पास कार से चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

मौके पर तीन की मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

इस भीषण दुर्घटना में आमिर (45), आशमा (40) और उसना परवीन (15) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान अबैदुक रहमान (40) ने भी दम तोड़ दिया। घायल ईश्म (6) की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

घायल बच्चों की हालत गंभीर

हादसे में घायल अन्य लोगों में शाहबुद्दीन (70), अब्दुल्ला बहादुर रहमान (10), अनीदुक रहमान (8) शामिल हैं। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जबकि पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पूंछ थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह चालक द्वारा नियंत्रण खो देना प्रतीत हो रही है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से रात में लंबी यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने और थकान की स्थिति में ड्राइव न करने की अपील की है।

Also Read: ‘शॉर्टकट से नहीं, संघर्ष से मिलती है सफलता’, CM योगी ने मेधावी छात्रों को किया संबोधित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.