Jhansi News: BA-LLB की छात्रा ने प्रेमी संग मिलकर ज्वैलर को लगाया 50 हजार का चूना, जानिए पूरा मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक बीए-एलएलबी (BA-LLB) की छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक ज्वैलर को ₹50,000 का चूना लगाया। दोनों आरोपी महंगी रेसिंग बाइक (यामाहा R15) से दुकान पर पहुंचे और UPI पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर सोने की चेन लेकर फरार हो गए।
शहर कोतवाली इलाके के बिसाती बाजार स्थित ‘सिल्वर पैलेस’ नाम की ज्वैलरी दुकान चलाने वाले जितेंद्र अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को एक युवक और युवती उनकी दुकान पर आए और लगभग ₹50,000 की सोने की चेन पसंद की। चेन लेने के बाद दोनों ने UPI से पेमेंट करने का दिखावा किया और ज्वैलर को स्क्रीनशॉट दिखाकर तुरंत वहां से निकल गए। बाद में जब जितेंद्र अग्रवाल ने अपने बैंक खाते में रकम चेक की, तो कोई पेमेंट नहीं आया था।
ज्वैलर की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जल्द ही ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
युवती (स्वाति झा): दिल्ली की निवासी है और भोपाल में बीए-एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। पुलिस के अनुसार, वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश करती थी।
युवक (लकी वर्मा): झांसी का रहने वाला है और उसी कॉलेज हॉस्टल में हेल्पर का काम करता है।
पुलिस अधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल थे और उन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।

