पाकिस्तानी एजेंट्स से संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

Jyoti Malhotra: जासूसी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, ज्योति ने माना है कि उसके संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से थे। साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया है कि वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी और उनसे नियमित बातचीत करती थी।
पुलिस ने ज्योति को 16 मई को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पाकिस्तानी जासूस दानिश और भारत की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बीच गहरी दोस्ती।
दानिश को 2 दिन पहले ही भारत से निकाला गया था।
कौन कहता है देशद्रोही का मज़हब होता है? #JyotiMalhotra
pic.twitter.com/zCTExCAoBS— Avishek Goyal (@AG_knocks) May 17, 2025
2023 में हुई थी पहली मुलाकात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारी दानिश उर्फ एहसार डार से वर्ष 2023 में हुई थी। उस समय वह पाकिस्तान जाने के लिए वीज़ा की जानकारी लेने पाकिस्तानी उच्चायोग पहुंची थी। इसी दौरान दानिश से उसका संपर्क स्थापित हुआ, जो आगे चलकर बढ़ता चला गया।
पाकिस्तान यात्रा और संदिग्ध मुलाकातें
ज्योति ने पूछताछ के दौरान बताया कि पाकिस्तान दौरे के दौरान दानिश के करीबी अली हसन ने उसकी यात्रा और ठहरने की पूरी व्यवस्था की थी। वहीं, हसन ने उसकी मुलाकात दो संदिग्ध लोगों से कराई, जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी बताया जा रहा है। इनका नाम शाकिर और राणा शहबाज बताया गया है। ज्योति ने स्वीकार किया है कि उसने शाकिर के नंबर को अपने फोन में ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया था ताकि किसी को शक न हो। यह एक सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है, जिससे वह अपनी गतिविधियों को छिपा सके। भारत लौटने के बाद भी ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ अपना संपर्क जारी रखा। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए लगातार संपर्क में बनी रही।
घर का भेदी लंका ढाए –
बाहर के दुश्मन के साथ-साथ घर के भी दुश्मन को ढूंढ ढूंढ कर उनसे निपटना जरूरी है…#YouTuber #JyotiMalhotra देश द्रोही RT pic.twitter.com/caLrgMLAmX— Zubair (@Zubair99778) May 17, 2025
संदिग्ध की भूमिका की जांच जारी
बता दें कि 13 मई को पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी अधिकारी दानिश को देश छोड़ने का आदेश दे दिया था। इस घटना के बाद ही ज्योति की गतिविधियों पर शक गहराया और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं कि ज्योति मल्होत्रा की भूमिका सिर्फ संपर्क तक सीमित थी या उसने किसी संवेदनशील जानकारी को भी साझा किया है।
Also Read: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, 1 करोड़ के इनामी समेत 33 नक्सली ढेर